अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने आयोजित किया स्टडी सर्किल, अनुभव में बताया रोचक
अर्थशास्त्र विभाग ने विद्यार्थी केंद्रित अधिगम उपागमो को बढ़ावा देने हेतु स्टडी सर्किल का किया आयोजन
कल दिनांक 11 जनवरी 2025 को आर्थिक परिषद,अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों डीलन सिंह, नित्या सिंह धुर्वे, अंकिता मिश्रा तथा देवकी पनिका के द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया। इस स्टडी सर्किल में कुल अठारह विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर शामिल विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु विभाग से पुस्तकों का वितरण किया गया था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनिल सक्सेना ने विद्यार्थियो को दिए अपने संदेश में कहा कि रिक्त कक्षाओं के समय विद्यार्थियों को स्टडी सर्किल जैसे विद्यार्थी केंद्रित अध्ययन उपागामो को अपनाकर कैंपस में शिक्षा के माहौल को और अधिक बढ़ाने में ऐसे आयोजनों को सुनिश्चित कर कैंपस संदेश दे सकते है।
स्टडी सर्कल के आयोजन के दौरान वाणिज्य की प्रोफेसर डॉक्टर आकांक्षा राठौर, महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की सह संयोजक श्री शहबाज खान, शासकीय कन्या महाविधालय तथा वर्तमान समय में विभाग में पदस्थ डॉक्टर श्रद्धा चौरसिया तथा श्रीमती प्रीति वैश्य निरीक्षण हेतु देखने पहुंचे। इस मौके पर अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी अमित भूषण ने विद्यार्थियो से अपील किया की स्टडी सर्किल पुराने समय से हमारे शिक्षण की प्रमुख विधि रहीं है। विद्यार्थियों की यह कोशिश होनी चाहिए कि रिक्त कक्षाओं के वक्त समय समय पर ऐसी स्टडी सर्कल का आयोजन करते रहना चाहिए।
अलग-अलग कक्षाओं के 18 विद्यार्थी हुए स्टडी सर्किल में शामिल, विभाग की ओर से अध्यन हेतु किया गया था पुस्तकों का वितरण
आर्थिक परिषद की पूर्व सचिव श्रीमती प्रीति वैश्य ने बताया है कि स्टडी सर्किल को लेकर विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए वीडियो फीबडबैक दिया है जिसे अर्थशास्त्र विभाग के यूट्यूब चैनल तुलसी ज्ञानधारा पर देखा जा सकता है। स्टडी सर्किल का आयोजन कभी ना रुकेगा के संकल्प के साथ समाप्त हुआ।
Comments
Post a Comment