अनूपपुर। जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर नैक बी प्लस मान्यता प्राप्त कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना ने बताया है कि दिनांक 15 फरवरी 2025 को संध्या के 7 से 9 बजे के बीच केंद्रीय बजट 2025/26@सबका विकास विषय पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय पैनल परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।इस परिचर्चा का आयोजन शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर(मध्य प्रदेश) तथा देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बुलंदशहर(उत्तर प्रदेश) के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत होगा। शासकीय तुलसी महाविद्यालय की ओर से अर्थशास्त्र विभाग तथा देवनागरी महाविद्यालय की ओर से राजनीतिशास्त्र विभाग इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन करेंगे। देवनागरी महाविद्यालय के IQAC इंचार्ज पीयूष त्रिपाठी ने सूचित किया है की विगत तीन सत्रों से हम MoU के अंतर्गत ऑनलाइन प्लेटफोम पर दो प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे है -1) अनुसंधान एवम विस्तार कार्यक्रम तथा 2) वार्षिक आयोजन। कार्यक्रम के समन्वयक तथा देवनागरी महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉक्टर पुष्पेंद्र मिश्रा ने सूचित किया है कि इस बार के हमारे वार्षिक आयोजन बजट विश्लेषण में आजमगढ़ से डॉक्टर मनमोहन लाल विश्वकर्मा, जौनपुर से डॉक्टर विवेक कुमार मिश्रा तथा कलकता से वरिष्ठ बैंकर नीरज कुमार हिमांशु जुड़ेंगे। कार्यक्रम के सह संयोजन कर रहीं प्रीति वैश्य ने सूचित किया है की वक्ताओं को आमंत्रण पत्र शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की ओर से डिजिटलजारी कर दिया गया है तथा समस्त अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पुष्टि जाहिर की है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के वाणिज्य के प्रोफेसर श्री शाहबाज खान ने कहा की कार्यक्रम के दौरान शामिल रहकर फीडबैक फार्म भरने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अमित भूषण द्विवेदी ने कहा है की विगत पांच सत्रों से इस कार्यक्रम का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इससे स्नातक तथा स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के साथ साथ प्रतियोगी छात्र भी लाभांवित हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी से डॉक्टर सुनील कुमार त्रिपाठी, गौतमबुद्ध नगर से डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, बुलंदशहर से डॉक्टर संदीप कुमार सिंह तथा डॉक्टर विनय कुमार सिंह, पंचमढ़ी से सुश्री शाफिया जेहरा, आगरा कॉलेज आगरा से डॉक्टर अनूप कुमार सिंह, सागर से अंकित कुमार सूर्यवंशी सर, अंबेडकर नगर से डॉक्टर धर्मेंद्र यादव तथा अन्य प्राध्यापक जुड़ेंगे।
कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अवधारणात्मक टिप्पणी
कार्यक्रम का नाम: केंद्रीय बजट 2025-26 पर राष्ट्र स्तरीय ई-पैनल परिचर्चा - "सबका विकास"
तिथि:15 फरवरी 2025
समय:7:00 बजे शाम - 9:00 बजे रात
मीटिंग लिंक:https://meet.google.com/jzy-xnpm-mbk
आयोजक:
1. अर्थशास्ञ विभाग, पीएमसीओई, शासकीय तुलसी कॉलेज, अनुपपुर (म.प्र.) - NAAC ग्रेड B+
2. राजनीति विज्ञान विभाग, डीएन पीजी कॉलेज, बुलंदशहर (उ.प्र.)
कार्यक्रम का उद्देश्य:
यह कार्यक्रम आगामी 2025-26 के केंद्रीय बजट पर एक राष्ट्रीय स्तर की ई-पैनल चर्चा आयोजित करेगा। इस चर्चा में देशभर के प्रमुख विद्वान, नीति निर्माता, और अन्य क्षेत्रीय विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बजट के विभिन्न पहलुओं की गहरी समझ प्रदान करना, उसे जनहित में लागू करने की प्रक्रियाओं पर विचार करना और "सबका विकास" के उद्देश्य को केंद्रित करके समग्र दृष्टिकोण से बजट की प्रभावशीलता का विश्लेषण करना है।
मुख्य विषय:
केंद्रीय बजट 2025-26 की प्रमुख विशेषताएँ
विकास की दिशा में बजट के प्रस्तावों का प्रभाव
समाज के विभिन्न वर्गों के लिए बजट के लाभ
बजट के सामाजिक और आर्थिक संदर्भ में भूमिका
उद्देश्य:
देशभर के छात्रों, शोधकर्ताओं, और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लाना
बजट के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों के विचारों को साझा करना
"सबका विकास" के उद्देश्य को समर्पित योजनाओं का विश्लेषण करना
नीति और विकास के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और विचारों को प्रोत्साहित करना
समाप्ति:
यह चर्चा अत्यंत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह न केवल केंद्रीय बजट की बारीकियों पर ध्यान केंद्रित करेगी, बल्कि यह भी दर्शाएगी कि कैसे यह बजट देश के विभिन्न वर्गों के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए काम कर सकता है।
हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लें और अधिक जानकारी प्राप्त करें।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
Registration Link
https://surveyheart.com/form/67ada6dfc4aab10a08d5c1c7
WhatsApp Link
https://chat.whatsapp.com/FtgkiMdxXsL6gGk5X5SWFq
Comments
Post a Comment