प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय, शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ सिलसिलेवार कार्यक्रम
प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय, शासकीय तुलसी महाविद्यालय,अनूपुर के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ सिलसिलेवार कार्यक्रम
अनूपपुर, 25 जनवरी 2025: शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए केंद्रित बहुउपयोगी कार्यक्रमों की एक सिलसिलेवार श्रंखला आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक करना था।
कार्यक्रमों की शुरुआत दिनांक 11 जनवरी 2025 को स्टूडेंट सर्किल में हुई, जहां विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा सर्किल बनाकर अध्ययन करने की एक नया आरंभ किया साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम का आयोजन स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों मुख्य रूप से नित्या सिंह धुर्वे, डीलन सिंह तथा अंकिता मिश्रा के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में कुल 18 विद्यार्थी शामिल रहे। स्टडी सर्किल को अवलोकन करने हेतु श्री शाहबाज खान,डॉक्टर आकांक्षा राठौर ,
22 जनवरी 2025 को पुस्तकालय भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को पुस्तकालय की सुविधाओं और संसाधनों के उपयोग के बारे में बताया गया।
23 जनवरी 2025 को अनूपपुर जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर कैंपस में बहस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने का एक मंच प्रदान किया।
24 जनवरी 2025 को विज्ञान भवन स्थित नवीन कंप्यूटर लैब का भ्रमण किया गया, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी संसाधनों का उपयोग और महत्व समझने का अवसर मिला।
यह सभी कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित किए गए। संयोजक अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, श्रीमती प्रीति वैश्य और डॉ. श्रद्धा चौरसिया द्वारा कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मूल्यवान जानकारी प्राप्त की।
Comments
Post a Comment