दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग
सत्र 2024/25 के लिए अर्थशास्त्र विभाग, प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय,शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में फील्ड परियोजना कार्य हेतु विभाग के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते है। विभाग में फील्ड परियोजना कार्य हेतु पात्र एवम इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर दिनांक 25 जनवरी 2025 तक विभाग में आवेदन पत्र जमा करना होगा।
विभाग के इस समय कार्यरत तीनों ही प्राध्यापक फील्ड परियोजना कार्य पूर्ण कराएंगे। विदित हो की शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अब समस्त विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक वर्ष फील्ड कार्य करना अनिवार्य है।
इस साल विभाग में चौदह अलग अलग क्षेत्रों से सबंधित एरिया ऑफ़ फील्ड प्रोजेक्ट विभाग के द्वारा जारी किए गए है। इस अवसर पर विभाग का प्रभार देख रहे अमित भूषण ने सूचित किया है कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को आवेदन पत्र के साथ एडमिशन लेटर तथा शेष विद्यार्थियों को विगत वर्ष के परीक्षा प्रवेश पत्र लगाना अनिवार्य होगा। अन्य विषयों अथवा अन्य संकाय के भी विद्यार्थी यदि नीचे लिखे गए किसी विषय पर प्रोजेक्ट करना चाहते है तो वे विभाग में निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर लें तथा विभाग स्तर से अन्य संकाय के विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को अनुमोदित करा कर संबंधित विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा।
Area of field projects
Comments
Post a Comment