आर्थिक परिषद 2025 हेतु नामांकन की आज अंतिम तिथि-प्रीति वैश्य,पूर्व सचिव आर्थिक परिषद


अर्थशास्त्र विभाग
प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर 
नोटिस

विदित हो कि विभाग में सत्र 2019/20 से आर्थिक परिषद का नियमित गठन किया जाता रहा है किंतु पूर्व के सत्रों में आर्थिक परिषद का गठन प्रतिनिधियों का चयन अलग अलग आधारों पर किया गया था। पूर्व आर्थिक परिषद की सचिव रहीं श्रीमती प्रीति वैश्य ने यह सूचित किया है की इस हमारे कॉलेज के नए प्राचार्य प्रोफ़ेसर(डा.) अनिल सक्सेना के अनुमति के बाद से ही विभाग में इस सत्र से प्रथम निर्वाचित आर्थिक परिषद गठन की तैयारिया की जा रहीं है। इसी क्रम में प्रथम निर्वाचित आर्थिक परिषद के गठन हेतु विद्यार्थियों से विभिन्न पदों पर नामांकन आमंत्रित किए गए थे। इस अवसर पर आर्थिक परिषद के निर्वाचन अधिकारी के रूप में विभाग की डॉक्टर श्रद्धा चौरसिया ने यह सूचित किया है की आर्थिक परिषद हेतु नामांकन की अंतिम तिथि आज 10 दिसंबर रखी गई है। इसके बाद से नामांकन पर विचार नहीं किया जायेगा। 
...अर्थशास्त्र विभाग के लिए श्रीमती प्रीति वैश्य

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने आयोजित किया स्टडी सर्किल, अनुभव में बताया रोचक