आर्थिक परिषद सत्र 2024-25 की गठन हेतु नामांकन हुआ शुरू, आठ जनवरी तक किए जा सकेंगे नामांकन, अध्यक्ष सहित सतरह विद्यार्थी पदाधिकारी होंगे निर्वाचित, पहले दिन पच्चीस से अधिक हुए नामांकन हुए-अर्थशास्त्र विभाग

न्यूजलेटर/अर्थशास्त्र विभाग
दिनांक दो जनवरी को शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डा) अनिल सक्सेना के अनुमति के बाद से सत्र 2024/25 हेतु अर्थशास्त्र में प्रथम निर्वाचित आर्थिक परिषद की गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में दिनांक तीन जनवरी को लिए गए फैसलों के आधार पर यह निश्चित किया गया है की अब से आगामी सत्रों में आर्थिक परिषद का गठन निर्वाचन के माध्यम से किया जाएगा। आर्थिक परिषद के बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार आर्थिक परिषद के सांस्थानिक एवं सांगठनिक संरचना में  2024/25 से निम्न परिवर्तन किए जायेंगे-
1. आर्थिक परिषद का गठन निर्वाचन के माध्यम से होगा।
2.आर्थिक परिषद के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य होंगे।
3.अर्थशास्त्र विभाग के संकाय सदस्य आर्थिक परिषद मार्गदर्शक होंगे । 
4.आर्थिक परिषद के एक मार्गदर्शक किसी अन्य विभाग के संकाय सदस्य होंगे।
5.आर्थिक परिषद का एक अध्यक्ष  होगा, जो निर्वाचित होगा। 
6.आर्थिक परिषद के अधिकतम तीन विद्यार्थी  उपाध्यक्ष हो सकेंगे।
7.आर्थिक परिषद का एक विद्यार्थी सचिव होगा।
8.आर्थिक परिषद के अधिकतम तीन विद्यार्थी  सहसचिव हो सकेंगे।
9.आर्थिक परिषद का एक विद्यार्थी कोषाध्यक्ष होगा।
10.आर्थिक परिषद में अधिकतम दस सदस्य हो सकेंगे।
विदित हो की सत्र 2024/25 से पहले आर्थिक परिषद का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के संकाय सदस्यों के द्वारा किया जाता था। आर्थिक परिषद के पूर्व सचिव तथा अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक प्रीति वैश्य ने सूचित किया है की गत वर्ष में भी यह देखा गया की विद्यार्थी दो गुणवत्तापूर्ण स्टूडेंट क्लासरूम सेमिनार कराने में सफल हो रहे थे तथा इस बात को निरंतर महसूस किया जा रहा था विद्यार्थी अब अपने आर्थिक परिषद को संचालित करने में सक्षम है। ऐसे में अब उन्हे और बड़े अवसर दिए जाने की जरूरत थी। इस अवसर पर विभाग से जुड़ी हुई एक अन्य संकाय सदस्य डा श्रद्धा चौरसिया ने बताया की आर्थिक परिषद के कुल सतरह प्रतिनिधियों का चयन निर्वाचन के माध्यम से किया जाएगा। 
आज दिनांक चार जनवरी को आर्थिक परिषद के गठन हेतु नामांकन कार्य शुरू हो गया। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों हेतु 25 से अधिक नामांकन हुआ। अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी अमित भूषण ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से यह अपील किया है कि विगत पांच सत्रों के आर्थिक परिषद के संचालन के बाद से यह हमारी हार्दिक इच्छा है कि विद्यार्थी जिला स्तरीय स्टूडेंट क्लासरूम सेमिनार का आयोजन प्रथम निर्वाचित आर्थिक परिषद के द्वारा हो। एक संदेश के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल सक्सेना ने कहा है कि इन परिवर्तनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल के साथ शैक्षणिक उन्नयन होगा। विदित हो की दिनांक 11 जनवरी को आर्थिक परिषद का अंतिम रूप से गठन होना है।

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

Positive Vs Normative Economics_Khushi Gupta