स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी समूह ने विभागीय थीम को समर्पित एक पोस्टर किया तैयार

स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं पूनम, सुमन,शशि, कुमकुम,हेमलता के द्वारा अर्थशास्त्र विभाग के लिए एक एक पोस्टर निर्माण किया है।
इसके पूर्व मेघा वर्मा तथा पूजा राठौर के द्वारा मानव विकास के विभिन्न थीम आधारित पोस्टर का निर्माण किया गया था वहीं,भारती गोंड के द्वारा योजना आयोग एवम नीति आयोग से संबंधित अध्ययन सामग्री का निर्माण किया गया था। उसी कड़ी में स्नातक प्रथम वर्ष के उपर्युक्त विद्यार्थी समूह ने विभागीय थीम को परिभाषित करते हुए एक पोस्टर का निर्माण किया है।
नीचे चित्रों में कुछ झलकियां
निर्माण हेतु समूहबद्ध विद्यार्थी पूनम एवम अन्य
काम के दौरान फोटो टाइम, फोटो क्रेडिट डॉक्टर अमित भूषण
सुंदर कार्य होने पर प्रसन्नता भी मिलती है। प्रशंसा भी मिलती है। विद्यार्थियों के इस पोस्टर की सराहना श्री शाहबाज खान सर,डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पांडेय सर,विनोद कुमार कोल सर,पूनम धांडे मैडम,तरन्नुम सरबत मैडम तथा श्री विनोद कुमार कोल के द्वारा की गई।
अपने शिक्षको के साथ भी समूह ने एक तस्वीर कैप्चर किया।
आखिरकार पोस्टर को मिला सही स्थान।
अंत भला तो सब भला। और इनके पोस्टर की सराहना अन्य विद्यार्थियों ने भी किया। 

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने आयोजित किया स्टडी सर्किल, अनुभव में बताया रोचक