स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी समूह ने विभागीय थीम को समर्पित एक पोस्टर किया तैयार
स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं पूनम, सुमन,शशि, कुमकुम,हेमलता के द्वारा अर्थशास्त्र विभाग के लिए एक एक पोस्टर निर्माण किया है।
इसके पूर्व मेघा वर्मा तथा पूजा राठौर के द्वारा मानव विकास के विभिन्न थीम आधारित पोस्टर का निर्माण किया गया था वहीं,भारती गोंड के द्वारा योजना आयोग एवम नीति आयोग से संबंधित अध्ययन सामग्री का निर्माण किया गया था। उसी कड़ी में स्नातक प्रथम वर्ष के उपर्युक्त विद्यार्थी समूह ने विभागीय थीम को परिभाषित करते हुए एक पोस्टर का निर्माण किया है।
नीचे चित्रों में कुछ झलकियां
आखिरकार पोस्टर को मिला सही स्थान।
Comments
Post a Comment