विभागीय गतिविधियों में स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने तैयार किया अध्ययन सामग्री तथा कोलाज/आर्थिक परिषद

विभाग के विद्यार्थी गतिविधियों में शामिल रहते है। युवा उत्सव से लेकर NCC डे तक में।

विभाग के विद्यार्थियों के पास कॉलेज स्तरीय गतिविधियों में भागीदारी के साथ साथ उनके अपने परिषद अर्थात आर्थिक परिषद की गतिविधियों में भागीदारी की भी मौका मिल जाती है।
आर्थिक परिषद विभाग का बैक बोन है और उसके विद्यार्थी प्रतिनिधि/सदस्य उसके वास्तविक शक्ति है।

वर्ष भर में आर्थिक परिषद के स्टूडेंट्स कई अलग अलग प्रकार के गतिविधियों में शामिल रहते है।
निश्चित ही वे विगत कई सालों से बिना किसी खर्चे के स्टूडेंट्स क्लासरूम सेमिनार तो कराते ही है, इसके अलावा भी नोट्स निर्माण से पोस्ट निर्माण सहित विभागीय गतिविधियों में शामिल रहते है।
विगत सप्ताह में विभागीय गतिविधियों में आर्थिक परिषद की ओर से स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र के विभाग के विद्यार्थियों भारती देवी गोंड, रीनू देवी राठौर तथा शुभा मिश्रा के द्वारा विभाग के द्वारा समय समय पर आयोजित प्रमाण पत्र आधारित कार्यक्रमों के कुछ चुनिंदा प्रमाण पत्रों को मिलाकर एक कोलाज तैयार किया गया है।

 इस कोलाज का उपयोग विभाग की सजावट में की जायेगी।
 इस अवसर पर डॉक्टर अमित भूषण द्विवेदी तथा डॉक्टर श्रद्धा चौरसिया मैडम उपस्थित रहीं।
 ज्ञात हो की सुश्री भारती देवी के द्वारा योजना आयोग और नीति आयोग पर एक अध्ययन सामग्री भी विभाग को तैयार कर दिया गया है। इस अवसर पर विभाग के इन समर्पित विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की ढेरो शुभकामनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

Positive Vs Normative Economics_Khushi Gupta