आर्थिक परिषद 2024/25 की गठन हेतु सूचना

विदित हो कि अर्थशास्त्र विभाग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र 2024/25 के लिए अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थी परिषद आर्थिक परिषद का गठन दिनांक 04 दिसंबर को कक्ष क्रमांक 12 में सुबह के बारह बजे से आयोजित किया जाएगा। आर्थिक परिषद के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य होते है वहीं, विभाग के विभागाध्यक्ष इसके संचालक होते है तथा विभाग के संकाय सदस्य इसके सचिव होते है। विद्यार्थियों की भूमिका आर्थिक परिषद में महती होती है। वे इसके सदस्य होते है तथा समस्त गतिविधियों के संचालन के साथ साथ विभागीय निर्णय प्रक्रिया में भी इन विद्यार्थियों की भूमिका होती है। अब तक परिषद के स्तर से विद्यार्थियों पांच क्लासरूम सेमिनार करा चुके है। यह भी विदित हो कि विगत वर्ष में आर्थिक परिषद मे विद्यार्थियों की भागीदारी को अन्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए भी खोला गया है। प्रियांशु अग्रवाल जो कि राजनीति शास्त्र विभाग के विद्यार्थी है उनको पिछले वर्ष आर्थिक परिषद में सदस्य बनाया गया था जबकि संजना, रागिनी तथा विजय लक्ष्मी को मुख्य छात्र प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था। परिषद के समन्वयक डॉक्टर अमित भूषण द्विवेदी ने बताया है की आर्थिक परिषद में शामिल होने के लिए सर्वप्रथम विद्यार्थियों को गूगल फार्म के माध्यम से पंजीकरण करना होगा तथा 04 दिसंबर को नियत स्थान पर चयन हेतु उपाथित होना होगा। गूगल फार्म विद्यार्थियों के कक्षाओं में अलग से जारी कर दिए जायेंगे।
आर्थिक परिषद सत्र 2023/24

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

Positive Vs Normative Economics_Khushi Gupta