यादों के पिटारे से, फेसबुक आर्काइव पोस्ट(01)

विनम्रता मनुष्य का प्रथम गुण होता है और अपने ज्ञान को बांटना किसी भी अध्यापक की प्राथमिक दायित्व होता है। Lockdown के उथल पुथल के दौर में शिक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई थी किंतु, उसके बाद धीरे से ही सही किंतु, पुनः कुछ सकारात्मक चिन्ह दिखने लगे है। अर्थशास्ञ विभाग में शासनादेश की अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 01 अक्टूबर  से अग्रिम आदेश तक के लिए 30 नवंबर तक  शासकीय तुलसी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में ऑनलाइन क्लास का विधिवत शुभारंभ हो गया। 
विभाग में ऑनलाईन क्लास की उद्घाटन के लिए श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विषय के  प्रोफ. (डॉ) संतोष कुमार सर को आमन्त्रित किया था और उन्होंने इस आमंत्रण को सहज स्वीकार कर घण्टे भर से अधिक छात्रों को मोटीवेट किये साथ ही यह भी बताए कि अर्थशास्त्र कैसे पढ़ें, अर्थशास्त्र में क्या पढ़े और आगे रोजगार की क्या संभावनाएं है! 
विभाग की ओर से डॉ संतोष कुमार सर का व्यक्तिगत तौर से और विभाग की ओर से सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।
ऑनलाइन क्लास उद्घाटन के इस अवसर पर हमारे साथ D N PG कॉलेज के राजनीति विज्ञान विषयक के सहायक प्रोफेसर पीयूष त्रिपाठी भी जुड़े। उनकी उपस्थिति को आभार शब्द से मैं नहीं व्यक्त कर सकता।
इसके साथ ही महावि. के अर्थशास्त्र विभाग में ऑनलाईन शिक्षा की शुरुआत हो गयी है। 3 अक्टूबर से 7 दिनों तक UG/PG के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ होगा।
 महावि के अलावा भी कोई छात्र चाहे तो हमसे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन कक्षाओं के लिए दृष्टिकोण पत्र तथा विस्तृत समय सारिणी का निर्माण किया गया है।
एक बार फिर मैं संतोष सर और पीयूष सर तथा इस वैश्विक विपदा के काल में हमारे साथ ऑनलाइन जुड़े समस्त विद्यार्थियों तथा प्रतियोगी छात्रों को धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।
_यादों के पिटारों से/अर्थशास्त्र विभाग के लिए अमित भूषण

Comments

Popular posts from this blog

Positive Vs Normative Economics_Khushi Gupta

पंचम आर्थिक परिषद स्टुडेंट क्लाससरूम सेमिनार का आयोजन हुआ सम्पन्न-अमित भूषण

विभाग की ऑफिसियल वर्क स्पेस पर शुरू किए गए विविध सेवाएं-अमित भूषण