विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षाओं का उत्तर कैसे लिखें?

उत्तर कैसे लिखें?
खुशी मानिकपुरी पूछती है कि वार्षिक परीक्षाओं में उत्तर कैसे लिखे? क्या एग्जाम में पन्नो का भरना नितांत आवश्यक है?
उत्तर:


उत्तर सदैव प्रश्न में पूछे गए शब्द सीमा के तक में लिखना चाहिए।

उत्तर साफ व स्वच्छ हैंड राइटिंग में लिखना चाहिए।

उत्तर सदैव प्रश्न से संबंधित लिखना चाहिए।

शीर्षकों तथा उप शीर्षकों का उपयोग करते हुए उत्तर को बिंदुवार लिखना चाहिए।

उत्तर के अंत में यदि समय और सामर्थ्य हो तो कुछ पंक्तियों में समीक्षा लिख देनी चाहिए।

जहां भी आवश्यकता प्रतीत हो रेखचित्रों अथवा सारणी आदि का उपयोग कर उत्तर को आकर्षक बनाना चाहिए।

विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा में प्रदान की जाने वाली उत्तर पुस्तिका में पृष्ठों की संख्या हमारे आवश्यकता से बहुत अधिक होती है। अतः उसका भरना बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने आयोजित किया स्टडी सर्किल, अनुभव में बताया रोचक