पंचम आर्थिक परिषद स्टुडेंट क्लाससरूम सेमिनार का आयोजन हुआ सम्पन्न-अमित भूषण
दिनाँक 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर आर्थिक परिषद,अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा 'पंचम आर्थिक परिषद स्टूडेंट क्लासरूम सेमिनार' का आयोजन मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था: समीक्षा एवं विश्लेषण शीर्षक पर किया गया।
इस सेमिनार का संयोजन परिषद के सक्रिय विद्यार्थियों मेघा वर्मा,खुशी मानिकपुरी, गंगोत्री राठौर, गंगोत्री सिंह तथा अन्यों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आर्थिक परिषद के संरक्षक तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत के द्वारा दीप प्रज्ववल्लन के साथ आरम्भ हुआ।
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात आशीष तथा वंशिका के द्वारा माता सरस्वती की प्रार्थना किया गया।
परिषद के विद्यार्थियों के द्वारा प्राचार्य महोदय सहित इस अवसर पर पधारें समस्त अतिथियों डॉ. देवेंद्र सिंह बाग़री(IQAC समन्वयक), डॉ. गीतेश्वरी पांडेय(विभागाध्यक्ष गणित), श्री ज्ञानप्रकाश पांडेय(विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र), श्री कमलेश चावले(विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र), सुश्री पूनम धांडे(विभागाध्यक्ष इतिहास), श्री विनोद कुमार कोल(सहा.प्रा.समाजशास्त्र) का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा मध्यप्रदेश के अर्थव्यवस्था से सबंधित विविध पहलुओं जैसे कि अर्थव्यवस्था की दशा, अर्थव्यवस्था की विशेषता, कृषि,उद्योग,पर्यावरण, कनेक्टिविटी,निवेश,पर्यटन आदि पर लगभग 12 पेपर प्रस्तुत किये।
पेपर प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में जानकी,दुर्गा,पूजा,गंगोत्री राठौर,गंगोत्री सिंह,हेमलता आदि प्रमुख रहे। सेमिनार का संचालन मेघा वर्मा के द्वारा किया गया।
सेमिनार के समापन सत्र में डॉ. स्वेता श्रीवास्तव, प्रज्ञा मैडम,भावना मैडम,डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. तरन्नुम सरवत ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना तथा हौसला वर्धन के साथ उन त्रुटियों को भी रेखांकित किया गया जिनसे आगे चलकर और उपयोगी,प्रभावी,ज्ञानवर्धक स्टूडेंट सेमिनारों का आयोजन हो सके।
कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम की समीक्षा आर्थिक परिषद के समन्वयक डॉ. अमित भूषण के द्वारा तथा आभार ज्ञापन आर्थिक परिषद के सचिव प्रीति वैश्य के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संतोषजनक संख्या में आर्थिक परिषद के विद्यार्थियों, तथा अन्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देखी गई।
अधिक जानकारी के लिए आप हमें economics@gtcanuppur.ac.in पर भेज सकते है। यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट कर सकते है । फेसबुक पर समाचार देखें।-https://www.facebook.com/share/p/7SUvixp9HFQBWwDD/?mibextid=oFDknk
हमारे यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखें-https://youtu.be/v3n_J1PVBSc?si=oF_JbvH-GLiIyHRy
पुराने वीडियो देखें/
https://youtu.be/KkYiAIHAhr4?si=sadopqF8y2lmjqy0
Comments
Post a Comment