विभाग की ऑफिसियल वर्क स्पेस पर शुरू किए गए विविध सेवाएं-अमित भूषण

अर्थशास्त्र विभाग, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के द्वारा सत्र 2019-20 से विद्यार्थियों हेतु उपयोगी विविध ऑनलाइन सेवाएं शुरू किया गया था। ऑनलाइन सेवाओ के लिए विभाग के द्वारा पूर्व के वर्षों मेंgtc.depotofeconomics2020@gmail.com  आईडी का प्रयोग किया जाता रहा है। विगत वर्ष से महाविद्यालय की वर्क स्पेस id से विभाग के लिए वर्कस्पेस आईडी उपलब्ध हो जाने के कारण विभाग के द्वारा पुराने आईडी से दिए जाने वाले समस्त सेवाओं को अब economics@gtcanuppur.ac.in पर शिफ्ट किया जा रहा है। सत्र 2023-24 में संक्रमण काल तथा महाविद्यालय में हो रहे नैक मूल्यांकन की तैयारी को देखते हुए दोनों आईडी का संचालन जारी रहेगा किन्तु सत्र 2024-25 से विभाग के द्वारा दी जाने वाली समस्त ऑनलाइन सेवाओ के लिए केवल महाविद्यालय द्वारा प्रदान की गई वर्कस्पेस आईडी से ही संचालन किया जाएगा। विदित हो कि महाविद्यालय द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सेवाओ में जीमेल, ड्राइव प्रबन्धन, गूगल क्लासरूम, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग पेज आदि प्रमुख है।
-अमित भूषण&प्रीति वैश्य

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

Positive Vs Normative Economics_Khushi Gupta