अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने आयोजित किया स्टडी सर्किल, अनुभव में बताया रोचक
अर्थशास्त्र विभाग ने विद्यार्थी केंद्रित अधिगम उपागमो को बढ़ावा देने हेतु स्टडी सर्किल का किया आयोजन कल दिनांक 11 जनवरी 2025 को आर्थिक परिषद,अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों डीलन सिंह, नित्या सिंह धुर्वे, अंकिता मिश्रा तथा देवकी पनिका के द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया। इस स्टडी सर्किल में कुल अठारह विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर शामिल विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु विभाग से पुस्तकों का वितरण किया गया था। प्राचार्य महोदय विद्यार्थियों को दिए संदेश इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनिल सक्सेना ने विद्यार्थियो को दिए अपने संदेश में कहा कि रिक्त कक्षाओं के समय विद्यार्थियों को स्टडी सर्किल जैसे विद्यार्थी केंद्रित अध्ययन उपागामो को अपनाकर कैंपस में शिक्षा के माहौल को और अधिक बढ़ाने में ऐसे आयोजनों को सुनिश्चित कर कैंपस संदेश दे सकते है। निरीक्षण हेतु अन्य संकायों के प्रोफेसर भी पहुंचे मौके पर स्टडी सर्कल के आयोजन के दौरान वाणिज्य की प्रोफेसर डॉक्टर आकांक्षा राठौर, महाविद्यालय के आंतरि...