Posts

"एनएसएस कैंप में अनुभवों की पुनः यात्रा"अमित भूषण

Image
कॉलेज में इन दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाइयों का कैंप चल रहा है। अनूपपुर जिले के NSS जिला संघटक और समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय, बच्चों के रात्रि भोजन में लिट्टी-चोखा बनाने के कार्यक्रम में पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे थे। यह दूसरा वर्ष था जब चित्र में दिख रहे अधिकांश लड़कों के साथ मिलकर उन्होंने एक व्यावहारिक हुनर सिखाने का कार्य किया। हालाँकि, कई लड़कियाँ, जो चित्र में नहीं दिख रही हैं, उन्होंने सत्तू का मसाला तैयार करने, आलू, बैगन और टमाटर का चोखा बनाने में अत्यंत कुशलता से कार्य किया। उन सभी का हृदय से धन्यवाद। बच्चों के साथ मिलकर काम करना मेरे लिए कभी कठिन नहीं होता। मैं स्वयं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो वर्षों तक NSS इकाई का हिस्सा रहा हूँ। एक बार के कैंप में सहसो स्थित मेवालाल इंटर कॉलेज के मुख्य गेट से मुख्य भवन तक ईंटों से खड़ंजा सड़क बनाई थी, जिसकी प्रॉक्टर सर ने खूब प्रशंसा की थी। एक अन्य कैंप में, प्रोफेसर साहब ने हमें सर्वेक्षण प्रपत्र भरने का कार्य सौंपा था। बीता हुआ कल एक यादगार शाम थी—एक NSS वॉलंटियर के रूप में, और शायद वहा...

विद्यार्थियों के बीच हम और हमारे बीच विद्यार्थी-संस्मरण

Image
संस्मरण ब्लॉग द्वारा अमित भूषण रो हित, निशा और सुरेंद्र को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में Ph.D. में प्रवेश मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं! इन तीनों विद्यार्थियों से मेरा जुड़ाव कई वर्षों से रहा है। निशा, साकेत कॉलेज, अयोध्या में स्नातक द्वितीय वर्ष में मुकेश सर की छात्रा थी। अपने ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से वह मुझसे जुड़ी और हमारे बीच गुरु-शिष्य का आत्मीय संबंध बना। सुरेंद्र से मेरी पहली मुलाकात तुलसी कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष के दौरान हुई, जब मैं बजट विश्लेषण पर कार्यक्रम करा रहा था। उस दौरान उसने एक प्रश्न पूछा था, जो उसकी जिज्ञासु प्रवृत्ति को दर्शाता था। वहीं, रोहित से मेरा परिचय लॉक डाउन में जब हमलोग विभाग में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कर रहे थे तो सुरेंद्र के माध्यम से उस वेबिनार में शामिल होने के लिए इंक्वायरी में परिचय हुआ। तुलसी कॉलेज से स्नातक करने के बाद ये दोनों विद्यार्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय चले गए। वहीं से दोनो की समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी हुई। हाल ही में, सुरेंद्र ने समाजशास्त्र विषय मे...

10 मार्च को भारतीय ज्ञान परंपरा में आर्थिक विमर्श विषय पर छठा आर्थिक परिषद स्टूडेंट क्लासरूम सेमिनार का होगा आयोजन-अर्थशास्त्र विभाग

Image
आर्थिक परिषद, अर्थशास्त्र विभाग, पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर द्वारा 10 मार्च को "छठा आर्थिक परिषद स्टूडेंट्स क्लासरूम सेमिनार" का होगा आयोजन  विषय परिचय : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा आर्थिक विषयों का समावेशन हुआ है। भारतीय ज्ञान परंपरा में यद्यपि को अर्थ अर्थात धन को प्राथमिक वस्तु के तरह नहीं देखा गया है फिर भी भारतीय ज्ञान परंपरा में आर्थिक विमर्श एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें भारतीय दर्शन, साहित्य, और प्राचीन शास्त्रों में निहित आर्थिक विचारों की विवेचना की जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाले इस क्लासरूम सेमिनार में हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि कैसे भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत आर्थिक सिद्धांतों का विकास हुआ और वर्तमान समाज में उनका क्या योगदान हो सकता है। भारतीय अर्थशास्त्र परंपरा में हम अर्थ, नीति, व्यापार, और समाज के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण पाते हैं। प्राचीन काल से लेकर आज तक, भारतीय समाज में समृद्ध अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है, और यह विचारधारा आज के सम...

देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के मध्य समझौता ज्ञापन के अंतर्गत एक एकदिवसीय संघीय बजट 2025-26 पर राष्ट्रीय पैनल परिचर्चा का आयोजन किया गया

Image
  देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के मध्य समझौता ज्ञापन के अंतर्गत एक एकदिवसीय संघीय बजट 2025-26 पर राष्ट्रीय पैनल परिचर्चा  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य देते हुए शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के प्रचार प्रो0 अनिल कुमार सक्सेना ने कहा की कार्यक्रम तकनीकी भाषा से इतर बजट के पहलुओं को सरल भाषा में समझाएगा। देवनागरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा की दोनों महाविद्यालयों के मध्य समझौता ज्ञापन की श्रृंखला प्रत्येक वर्ष बिना व्यवधान के आयोजित की जा रही है।  पहले पैनलिस्ट गांधी स्मारक शताब्दी महाविद्यालय, कोयलासा, आजमगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनमोहन लाल विश्वकर्मा ने बताया कि बजट में कोरोना कल की नकारात्मक वृद्धि को सकारात्मक स्तर से ले जाकर 2047 तक भारत को विकसित बनाने का रोड मैप तैयार किया गया है, जिसमें आय बढ़ाने के साथ रोजगार तथा मांग बढ़ाने पर बजट का फोकस किया गया है। कृषि के मामले में फोकस करते हुए दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता, फलों, सब्...

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

Image
अनूपपुर। जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर नैक बी प्लस मान्यता प्राप्त कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना ने बताया है कि दिनांक 15 फरवरी 2025 को संध्या के 7 से 9 बजे के बीच केंद्रीय बजट 2025/26@सबका विकास विषय पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय पैनल परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।इस परिचर्चा का आयोजन शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर(मध्य प्रदेश) तथा देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बुलंदशहर(उत्तर प्रदेश) के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत होगा। शासकीय तुलसी महाविद्यालय की ओर से अर्थशास्त्र विभाग तथा देवनागरी महाविद्यालय की ओर से राजनीतिशास्त्र विभाग इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन करेंगे। देवनागरी महाविद्यालय के IQAC इंचार्ज पीयूष त्रिपाठी ने सूचित किया है की विगत तीन सत्रों से हम MoU के अंतर्गत ऑनलाइन प्लेटफोम पर दो प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे है -1) अनुसंधान एवम विस्तार कार्यक्रम तथा 2) वार्षिक आयोजन। कार्यक्रम के समन्वयक तथा देवनागरी महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉक्टर पुष्पेंद्र मिश्र...

ऑथेंटिक स्रोतों से इंटरनेट का उपयोग करें, साइबर क्राइम से बचें

इंटरनेट सुरक्षा:बचें साइबर क्राइम से #SafeClick  आजकल इंटरनेट का उपयोग हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ऑनलाइन खरीदारी, बैंकिंग, सोशल मीडिया और कई अन्य गतिविधियाँ अब हमारे रोज़मर्रा का हिस्सा बन चुकी हैं। लेकिन जितना फ़ायदा हमें इंटरनेट से मिल रहा है, उतना ही खतरा भी है। साइबर क्राइम और फ्रॉड के मामलों में वृद्धि ने इंटरनेट सुरक्षा को एक गंभीर मुद्दा बना दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है, जो 1 फरवरी (सेफर इंटरनेट डे) से 11 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। पुलिस विभाग अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताएगा। इस अभियान का उद्देश्य इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों में इंटरनेट सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि वे साइबर अपराधों से बच सकें। साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, और यह जरूरी है कि लोग इन खतरों से अवगत हों। कई लोग बिना सोचे-समझे अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा कर देते हैं, जो बाद में उनके लि...

अंतिम तिथि के समाप्ति पर फील्ड परियोजना कार्य हेतु विभाग में आए कुल 111 आवेदन-अर्थशास्त्र विभाग

फील्ड प्रोजेक्ट कार्य समीक्षा विदित हो कि विगत महीने अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विभाग में फील्ड परियोजना कार्य हेतु आवेदन फील्ड परियोजना के पंद्रह मार्गदर्शी क्षेत्रों में आवेदन मंगाए गए थे। कल दिनांक 03 फरवरी 2025 को अंतिम तिथि के समाप्ति पर विभाग में सत्र 2024/25 में फील्ड परियोजना कार्य हेतु कुल 111 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य,स्वच्छता, पर्यावरण तथा रोजगार परक परियोजनाओं में अत्यधिक रुचि प्रकट किए है। विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत सहायक प्राध्यापिका श्रीमती प्रीति वैश्य ने बताया है की गतिविधि दो के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के विभाग में फील्ड परियोजना कार्य के लिए आवेदन किया विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय फील्ड प्रोजेक्ट निर्माण पर क्लासरूम सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जबकि फील्ड प्रोजेक्ट कार्य के पुराने स्टूडेंट्स को समूह निर्माण और प्रस्तावित शीर्षक बनाने के निर्देश दिए गए है। अमित भूषण द्विवेदी ने बताया है कि विद्यार्थियों हेतु विभाग के यूट्यूब चैनल पर विगत दो सत्रों के राष्ट्रीय एवम राज्य स्तरीय पैनल के साथ रिकॉर्ड किए वीडियो रिसोर्स उपलब्ध है...