विभाग के विद्यार्थियों मेघा वर्मा और पूजा राठौर ने मानव विकास प्रतिवेदनो के शीर्षकों को समर्पित शैक्षणिक बैनर बनाया-अमित भूषण


    फोटो क्रेडिट:संतोषी राठौर
अर्थशास्ञ विभाग की छात्राएं मेघा वर्मा तथा पूजा राठौर ने अमर्त्य सेन तथा महबूब उल हक के कामों पर आधारित वर्ष 1990 से प्रकाशित हो रहे मानव विकास सूचकांक, मानव विकास प्रतिवेदनों तथा उनके थीम आधारित प्रतिवेदनों को समहित करते हुए हस्त निर्मित बैनर तैयार किया है। मेघा और पूजा की इस कार्य के लिए विभाग की ओर से सराहना प्रकट की जा रहीं है। 
क्या है मानव विकास प्रतिवेदन
यह संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्यक्रमों के तहत मानव विकास कार्यालय के कार्यालय द्वारा वार्षिक रूप से संकलित और प्रकाशित की जाने वाली रिपोर्टें हैं, जो अर्थव्यवस्था, क्षेत्रों और व्यापार विकास के बीच प्रगति के संदर्भ में मानव विकास संकेतक दिखाती हैं। ये रिपोर्ट स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जीवन स्तर में अधिकांश विकासशील क्षेत्रों को दर्शाती प्रवृत्तियों पर समीक्षा और टिप्पणी करती हैं।
मानव विकास सूचकांक (HDI) एक सूचकांक है, जिसका उपयोग देशों को "मानव विकास" के आधार पर आंकने के लिए किया जाता है। ...मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) जीवन प्रत्याशा, शिक्षा, और प्रति व्यक्ति आय संकेतकों का एक समग्र आंकड़ा है, जो मानव विकास के चार स्तरों पर देशों को श्रेणीगत करने में उपयोग किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन परिचर्चा का होगा आयोजन-प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना

दिनांक 25 जनवरी तक विभाग में फील्ड प्रोजेक्ट करने हेतु विद्यार्थी कर सकेंगे निर्धारित प्रारूप में आवेदन, बिना आवेदन प्रोजेक्ट कार्य की नहीं दी जाएगी अनुमति-अर्थशास्त्र विभाग

अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने आयोजित किया स्टडी सर्किल, अनुभव में बताया रोचक